‘रेनी डे’ मनाया गया प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल में

देवास/ प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल में वर्षा ऋतु का आनंद उठाते हुए ‘रेनी डे’ मनाया गया ।
कक्षा नर्सरी से दसवी तक के छात्रों के साथ शिक्षकगण ने भी आनंद उठाया वर्षा ऋतु किसे नहीं भाती यह वह ऋतु है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। और इस बार भी बड़ी लंबी प्रतिक्षा के बाद वर्षा ने अपनी निराली छटा दिखाई। इसी तारतम्य में छात्र संगीत के साथ थिरकते हुए बारीष में भीगते हुए भावविभोर हो गए ।
इस अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों को वर्षा का महत्व बताया। वर्षा ऋतु में क्या क्या सावधानिंया रखना चाहिए इसकी भी जानकारी दी ।साथ ही वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों से बचने की भी सलाह दी। बच्चे इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सभी रेनकोट और छाते लेकर आए थे। बच्चों ने इस अवसर का भरपुर लुुुफ्त उठाया।
इस दौरान सभी प्री प्रायमरी षिक्षिकाओं ने सराहनीय योगदान दिया और इस कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply