नन्हे मुन्हे विद्यार्थियों ने दिखाई कृष्ण लीलाएँ

शांतिबाल निकेतन हायर से.स्कूल मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे प्री प्रायमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने कृष्ण जन्मोत्सव,माखन मटकी फोड़, कृष्ण सुदामा की मित्रता, कृष्ण रास लीलाएँ व कई मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। विद्यार्थी श्री कृष्ण व राधा की वेशभुषा मे सजे हुए थे। श्री कृष्ण जी की आरती के पश्चात माखन व पंजीरी का प्रसाद वितरण किया गया।
विद्यालय के संचालक श्री राजेश गोयल जी ने जन्माष्टमी के पर्व का महत्व समझाया व विद्यार्थीयों को श्री कृष्ण के जीवन से सीख लेने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर प्राईमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भी विभिन्न प्रकार के भोजन व उसके बनाने की विधियों की जानकारी लेते हुए भोजन का आनंद लिया।इसमे भारत देश के सभी प्रांतो के भोजन शामिल थे। दक्षिण प्रांत से इडली, डोसा, केले चिप्स, मध्यप्रांत से दाल बाफले ,भजिए ,पश्चिम प्रांत से जलेबी, फाफडे़, बेसन के व्यंजन व पुर्वी प्रांत से सत्तू व उसके व्यंजन ,उत्तरी प्रांत से केसर भात, पनीर व दुध से बने व्यंजन शामिल थें
इस अवसर पर प्राचार्य श्री अरूण अग्रवाल ने बताया कि भोजन का हमारे जीवन मे क्या महत्व है व उसको बर्बाद होने से बचाना चाहिए इस तरह के कार्यक्रम हमे अपनी सस्कृति से जोडे़ रखते है इस कार्यक्रम मे समस्त शिक्षक शिक्षिकाऐं उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply