बच्चों ने सीखा मिटटी की गणेश प्रतिमा बनान

स्थानीय विद्यालय सेंट थॉमस बालगढ़ देवास में विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर 7 सितम्बर को इतिहास रचने के प्रयास को सार्थक बनाने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक दिवसीय मूर्ती कला का प्रशिक्षण कला शिक्षक अंकित पांचाल द्वारा दिया गया पूरे देश में चल रहे ईको फ्रेंड गणेशा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को मिटटी की गणेश प्रतिमा बनाना सिखाया गया और साथ ही इसके फायदे के बारे में बताया गया | बच्चों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लगभग 150 गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया एवं संकल्प लिया की वातावरण एवं नदियों को प्रदुषण से बचायेंगे और प्रतिमायों का अनादर न हो इसका विशेष ध्यान रखेंगे | कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों एवं संचालक श्री. साजू सामुएल और श्रीमती जामी सामुएल व प्राचार्या श्रीमती मंजू पिल्लई द्वारा भी मूर्तियों का निर्माण किया गया एवं संकल्प लिया गया | इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चों ने भाग लिया एवं जन-जन तक ईको फ्रेंड गणेशा का सन्देश पहुचे इसके लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया|

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply