एबेनेज़र सिनीयर सेकण्डरी स्कूल को बंसल न्यूज़ द्वारा एजुकेशन आईकान आफ द ईयर 2018 के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड शिक्षामंत्री श्री दीपक जी जोषी द्वारा विद्यालय के संचालक श्री अषोक जोषी को इन्दौर में प्रदान किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में एबेनेज़र ने अपने स्थान को सर्वोपरि बनाया है जो कि संस्था संचालक श्री अषोक जोषी कें संचालन तथा प्राचार्या श्रीमती अर्चला श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी श्री एल. एन. श्रीवास्तव तथा प्रधानअध्यापिका श्रीमती रजनी यादव व संस्था के समस्त षिक्षको के प्रयास द्वारा संभव हुआ है।
संस्था की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर संचालक महोदय ने समस्त शिक्षकगणों को बधाई दी, तथा शिक्षकां ने विद्यालय को ओर अधिक प्रतिष्ठित बनाने का संकल्प लिया ।