देवास/ इटावा स्थित ब्राइट स्टार सेन्ट्रल एकेडमी में हाऊस वाईस वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे छात्र – छात्राओं ने एक – दूसरे के प्रश्नों का अच्छी तरह से सामना किया तथा प्रतियोगिता मे आरक्षण सही है या गलत ?, क्या चायनीज उत्पादो को भारत में बन्द करना चाहिए? क्या भारत कैसलस बन सकता है ? इस प्रकार के मुद्दे शामिल किये गये। इस प्रतियोगिता के निर्णायक श्री एस.पी. चौधरी सर रहे।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अल्बर्ट हाऊस ने प्रथम स्थान तथा न्यूटन हाऊस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएँ फाजीला खान , इकरा खान एवं अंजनी सोनी रही। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएँ ज्योति नायक, इंजिला खान, रौनक शेख रही।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सै. अब्दुल बारी , प्राचार्या संजीदा खान, समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।