ब्राइट स्टार सेन्ट्रल एकेडमी ईटावा में , आगामी लोकसभा चुनाव हेतु, मतदाताओ को जागरूक करने एवं स्वच्छता में देवास को नं – 1 बनाने के लिए विधालय में शिक्षकों व बच्चों को शपथ दिलवाई गई एवं बच्चों को उनके माता – पिता को इस हेतु प्रेरित करने को कहा गया।
इस अवसर पर विधालय के सी.ई.ओ. एस.पी.चैधरी , प्राचार्या संजीदा खान , स्टाॅफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।