देवास/ देवास में जो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे है उनके परिजनों को प्रशासन द्वारा बालगड़ रोड स्थित होस्टल, उत्क्रष्ट विद्यालय व मीठा तालाब रोड़ पर स्थित बालक छात्रावास में आइसोलेशन में रखा जा रहा है जहा इन्हें कोई सुविधा नही मिल रही हे बल्कि सजा भोग रहे है।
देवास के मीठा तालाब रोड़ पर स्थित बालक छात्रावास में आइसोलेशन के लिए 14 लोगो को रखा गया है, उनकी शिकायत है की यहाँ व्यवस्थाए ठीक नहीं है न ही वहां साफ सफाई ठीक से नहीं है। उन्हें आज सुबह की चाय तक नसीब नहीं हुई है।
वही इंदौर प्रशासन ने ऐसे लोगो को बड़ी होटल, मैरेज गार्डन आदि में पूरी सुविधा के साथ रखा हुआ है क्या हमारे शहर में होटल, मैरेज गार्डन नही है या उन बेकसूर लोगो को सजा दी जा रही है।