देवास/ कोरोना महामारी में पूरे देवास के अधिकांश पालकों की समस्याओं को देखते हुए सरदाना इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष सीबीएसई ऐफिलिऐटड सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को केवल एडमिशन फीस ही देना होगी। अर्थात सभी नर्सरी से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की पूरे साल भर की फीस मात्र 9000 तथा कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की फीस मात्र 12000 रहेगी। इस फीस के अतिरिक्त और कुछ भी शुल्क पालकों को पूरे सत्र भर नहीं देना होगा।
यह तो सभी समझदार लोग समझते हैं कि इस समय बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए ऑनलाईन क्लॉसेस के अतिरिक्त और कोई चारा नहीं है। ऐसा नहीं है कि फीस में इतनी अधिक सुविधा देने के पश्चात ऑनलाईन क्लासेस की क्वालिटी से कोई समझौता किया जा रहा है। सरदाना प्रबंधन का सभी पालकों से और शिक्षा की गहरी समझ रखने वाले महान लोगों, क्रिटिक्स को खुला निमंत्रण है कि वह सरदाना इंटरनेशनल स्कूल द्वारा प्रदान की जा रही ऑनलाइन स्कूलिंग को देवास तो कोसों दूर अपितु इंदौर के भी किसी भी स्कूल से तकनीक – वाइज, टीचिंग – वाइज, फंक्शनैलिटीज – वाइज, कंटेन्ट – वाइज तुलना कर सकते हैं। गौरतलब है कि सरदाना ने पूरे देवास में आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए सबसे पहले ऑनलाईन क्लॉसेस देने की शुरूआत की है।
सरदाना प्रबंधन द्वारा फीस में इतना अधिक सहयोग देने के पश्चात भी कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की नियमित ऑनलाइन कक्षाएं सुचारू रूप से निरन्तर जारी हैं व भविष्य में भी ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। उन्हें बंद नहीं किया जाएगा और नियमित रूप से वर्कशीट्स, होमवर्क इत्यादि पूर्वानुसार दिए जाते रहेंगे। विद्यार्थियों की कॉपियां चेक की जाती रहेंगी और नियमित रूप से विद्यार्थियों के टेस्ट और परीक्षाओं का संचालन होता रहेगा। और जब शासन द्वारा स्कूल खोलने की अनुमति मिल जाती है उसके उपरान्त स्कूल खोला जाऐगा, किन्तु फीस में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी।
यदि बस, मेस और डे-केयर सुविधा का लाभ लेते हैं, तो उसकी फीस अलग से देय होगी। प्रबंधन द्वारा यह सहयोग केवल इस सत्र के लिए लागू रहेगा।
फीस में छूट देने का अर्थ यह नहीं है कि पालकों और विद्यार्थियों की एजुकेशन के प्रति गंभीरता और अनुशासन से कोई समझौता किया जाएगा। विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से सभी होमवर्क करना होगा, वर्कशीट्स सॉल्व करनी होंगी, नियमित रूप से अपनी कॉपीज़ चेक करानी होंगी। विद्यालय द्वारा संचालित होने वाले सभी टेस्ट और परीक्षाओं को गंभीरता से देना होगा, इन सभी में किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी। अतः ऐसे पालक जो शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं, जिनके पास अपने स्वयं के बच्चों के लिए ही समय नहीं है, वे सरदाना पर संपर्क करने में अपना और प्रबंधन का अमूल्य समय बिल्कुल भी बर्बाद ना करें।
जिन पालकों ने अपने पुराने स्कूल के दबाव में आकर पुस्तकें खरीद भी ली हैं तो उन्हें सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में कोई अन्य पुस्तक खरीदने की आवश्यकता नहीं है । सरदाना इंटरनेशनल स्कूल का पाठ्यक्रम कुछ ऐसा बनाया गया है कि विद्यार्थी हर किसी पुस्तक से पढ़ाई कर सकते हैं। गौरतलब है सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में एनसीईआरटी की पुस्तकों से पढ़ाया जाता है और विद्यालय की ओर से ही ढेरों वर्कशीट्स निःशुल्क दी जाती है।
अतः जागरूक पालक अपने बच्चों को पढ़ाई से वंचित ना होने देवें व उनके कैरियर के साथ कोई समझौता ना करें। तो आइए आप और हम अपने प्यारे बच्चों को पढ़ाई कर आगे बढ़ने में पूरा सहयोग देवें।