ज्ञान सागर गर्ल्स में इंटरनेशनल इंटर स्कूल रेसिटेशन कंपटीशन का आयोजन

देवास/ उज्जैन सहोदया स्कूल्स कॉम्प्लेक्स के तत्वाधान में ज्ञान सागर गर्ल्स इंटरनेशनल ने शनिवार को इंटर स्कूल रेसिटेशन कंपटीशन का आयोजन किया जिसमें देवास के 14 CBSE विद्यालयों के कक्षा 1 से 3 के बच्चों ने भाग लिया ।
प्राचार्या श्रीमती रेखा सिंह ने अपने उद्बोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्राथमिक कक्षाओं को पढ़ाने वाले शिक्षकों के मेहनत की सराहना की। प्रतियोगिता के निर्णायक दल में श्रीमती क्लैरिस प्रसाद शिशुकुंज इंटरनेशनल, इंदौर, पायल सक्सेना दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदौर , दिव्या श्रीवास्तव , MIT, उज्जैन रहीं । प्रतियोगिता में विंध्याचल एकेडमी विजेता एवं‍ सेन्ट मेरीस कान्वेंट उपविजेता रहेे ।
विंध्याचल एकेडमी की अवनी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए GSGI की ओर से विशेष पुरस्कार दिया गया। विद्यालय की छात्राओं ने प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए संगीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी जिसकी सभी ने प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका निधि सोनी एवं रेशमा वी नायर ने किया ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply