देवास। श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय महाविद्यालय के 1992 बेच वाले पूर्व छात्र- छात्राओं ने मिलन समारोह मनाया । मिलन समारोह में पूर्व छात्रों-छात्राओं ने महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनीष पारीक,महाविद्यालय की एलुमिनाई.समिति सयोजक प्रभारी डॉ विवेक अवस्थी, डॉ आर. के मराठा, प्रो जितेंद्र सिंह राजपुत एवं संतोष भारेवा को आमंत्रित किया था। सभी पूर्व छात्र छात्राओं में प्रदीप त्रिपाठी,राजेन्द्र जायसवाल, दीपक भावसार, भूपेश चतुर्वेदी, विजय जाधव,चन्द्रेश राजोरा,संदीप कुमार साध,जवाहर गुप्ता,माधुरी आतरे,नंदनी यादव ,वर्षा जैन,सीमा शर्मा आदि अपने परिवार के साथ मिलन समारोह में सम्मिलित हुए ।
समारोह में सभी पूर्व छात्र-छात्राओं ने उस समय की अपनी यादों को सबके साथ साझा किया और उपस्थित परिवारो के सदस्यों को महाविद्यालय के बारे में बताया। इसके बाद वे सभी वर्तमान में किस जगह पर कार्य कर रहे है इसके बारे में उपस्थित अध्यापको को अवगत कराया। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनीष पारीक ने उपस्थित अध्यापको से सभी का परिचय करवाया और जो नवीनता महाविद्यालय में आयी है वर्तमान में उसके बारे में भी को बताया। अंत में आभार महाविद्यालय की एलुमिनाई समिति के सयोजक डॉ विवेक अवस्थी ने माना।