स्वास्थ्य मंत्री के नाम जिलाधीश को देंगे ज्ञापन
देवास। केन्द्र सरकार द्वारा ई फार्मेसी की अधिसूचना जारी करने के विरोध मेंं 28 को संपूर्ण दवा व्यवसाय बंद रखा जाएगा । देवास केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कोठारी एवं सचिव गिरधर गुप्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार ने 28 अगस्त को ई-फार्मेसी को नियमित करने हेतु अधिसूचना जारी की है यह न केवल हमारे व्यापार अपितु देश की पीडित मानवता के लिए भी खतरा है।
यह एकाधिकार को भी जन्म देगा। यदि यह दवा नीति लागू होती है तो केमिस्टों का भविष्य अंधकार मय हो जाएगा तथा पूरे दवा व्यवसाय पर बहु राष्ट्रीय कम्पनियो का कब्जा हो जाएगा। यह हड़ताल सरकार द्वारा नई दवानीति का विरोध है। सभी केमिस्ट 8820209797 मोबाइल नम्बर पर मिस्ड कॉल देकर इस केमिस्ट एवं जनविरोधी अधिसूचना पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपकी एक मिस्ड कॉल ऑनलाईन मेडिसिन बिजनेस से भारत के केमिस्टों के व्यापार को और आम जनता के स्वास्थ्य को बचा सकती है और आपकी यह आपत्ति निश्चित रूप से भारत सरकार तक पहुँच जाएगी। विरोध की कड़ी में 20 से 27 सितम्बर तक सभी केमिस्ट हाथ में काली पट्टी बांधकर अपने प्रतिष्ठानों में कार्य करेंगे तथा 28 सितम्बर को अपने प्रतिष्ठान पूर्णत: बंद रखकर सयाजी द्वार पर प्रात: 10 बजे एकत्रित होकर शांतिपूर्ण तरीके से वाहन रैली के रूप में पूरे शहर का भ्रमण कर स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।