सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास में शैक्षणिक गतिविधि के अंतर्गत मॉडल ऑफ यूनाइटेड नेशन (संयुक्त राष्ट्र संघ) की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस गतिविधि का उद्देश्य यूनाइटेड नेशन (संयुक्त राष्ट्र संघ) से परिचय व उसके कार्यकलापों से अवगत कराना हैं।
इस गतिविधि को संचालित करने वाली संस्था मॉडल ऑफ यूनाइटेड नेशन के अध्यक्ष श्री गोपालकृष्ण पाठक, प्रशांत जोशी, प्रद्युम्न मानधनी, रूशिल अग्रवाल, तनिश साधवानी प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित थे।
प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने बताया कि दो दिन तक चली इस गतिविधि में छात्रों को नेतृत्व क्षमता, सार्वजनिक संवाद सिखाया जाता हैं व अंतर्राष्ट्रीय मुख्य घटनाओं आदि से परिचित कराना होता हैं, साथ ही छात्र-छात्राएॅं पूरे विश्व के देशों के प्रतिनिधि के रूप में इस कार्यशाला में उपस्थित थे जिससे कि वैश्विक स्तर पर पिछले एक महिने से शोध करके व तैयारी करके इस कार्यशाला में उपस्थित हुए थे इस कार्यशाला में आस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत, फ्रांस, चायना, यू.के., यू.एस.ए. रशिया, इण्डोनेशिया, इटली, जापान, जर्मनी, ब्राजील, मैक्सिको, टर्की, युगाण्डा, सूडान आदि देशों के छात्र मुख्य वक्ता/राजनयिक के रूप में अपने देश का पक्ष रख रहे थे व अन्य देशों से उनका दृष्टिकोण पूछ रहे थे जिससे कि पूर्णतः उनका परिचय वैश्विक स्तर पर चल रही गतिविधियॉं जैसे वैश्विक आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन व सुरक्षा आदि से हुआ व अन्य देशों के प्रतिनिधियों से उनके देशों का दृष्टिकोण भी पता चला।
दो दिन चली इस गतिविधि के अंदर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार का वितरण भी किया गया व प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया।