केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल के कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास के 99% छात्र-छात्राए उत्तीर्ण हुये।
दोंनो संकाय मिलाकर कुल 80% छात्र-छात्राए प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विज्ञान संकाय में उच्चतम प्रतिशत प्रियांशी विश्वकर्मा (88.4% ), शोभित वर्मा (86.2% ), शिवानी मुकाती(85.4% ), युवराज सिंह ठाकूर (84.4% ), यश जैन (84.4% ), करनबीर सिंह(84.2% ), सौम्य पाठक (84% )और अतुल मालवीय (82.2% ) रहा।
इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में खुषी गंभीर (93.2% ), विधी गजेष्वर (90.8% ), जुबैर पटेल (82% ), अंजली कुमावत (81.2% ) और प्रियल जैन (80.2% )रहे।
विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह व निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा ने सभी छात्र-छात्राओं व उनके अध्यापकों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।