देवास। यजत इवेन्ट्स द्वारा आयोजित दैनिक भास्कर शॉपिंग फेस्टिवल का लक्की ड्रा का आयोजन उज्जैन रोड बायपास पर स्थित देवास लाइफ स्टाईल पर किया गया। यहां मुख्य रूप से अखबर अली, फिरोज शेख, गणेश विजयवर्गीय, प्रतिक सोलंकी, पंकज तलरेजा, प्रतिक मोहरी, निशांत अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में गैलेक्सी फर्नीचर के ग्राहक कूपन नं. 47 श्री भुपेन्द्र चौहान को प्रथम पुरस्कार एलईडी के रूप में मिला। वहीं द्वितीय पुरस्कार डायनिंग टेबल सदगुरु होण्डा के ग्राहक नरेन्द्र सुनोमिया कूपन नं. 1004 को मिला एवं तृतीय पुरस्कार श्री खेड़ापति मोबाइल के ग्राहक कैलाश जी कूपन नं. 2019 को मोबाइल के रूप में प्राप्त हुआ। साथ ही 31 सांत्वना पुरस्कार इस प्रकार है। देवास लाईफ स्टाईल से कूपन न. 1202, 1301, 1307, 1308, 1309, गैलेक्सी फर्नीचर से कूपन नं. 28, 29, 34, 36, 4046, सदगुरु होण्डा से कूपन नं. 1130, 1142, 1144, 1145, 1146, श्री खेड़ापति मोबाइल से 825, 828, 856, 865, 2118, चेक इन से कूपन नं. 301, 326, 362, 387, टर्निग पॉईंट से 445, 447, 448, 1442, वरेण्यम बिल्डिर्स से 1602, 1607, 1608 कुल 31 सांत्वना पुरस्कार खोले गए। वहीं खेड़ापति मोबाइल द्वारा 19 लोगों को प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में कूपन नं. 1918, 1964, 1726, 1752, 1829, 1861, 639, 688, 709, 781, 809, 4911, 4926, 4708, 4111, 4131, 21130, 2159, 2074 के रूप में खोले गए। कार्यक्रम का संचालन नीरज सिकलीगर ने किया। कार्यक्रम का आभार यजत इवेंट्स के संचालक विजेन्द्र उपाध्याय ने माना।
Related Posts '
07 OCT
शक्ति पर्व में विविध कला रूपों में देखने को मिला देवी का वैभव और महिमा
सयाजी द्वार देवास पर आयोजित शक्ति पर्व में विविध...
04 OCT
अमलतास विश्वविद्यालय में शुरू हुई 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आज हुआ शुभारंभ
देवास / अमलतास विश्वविद्यालय में मध्य प्रदेश...
04 OCT
देवास गौरव दिवस महोत्सव का हुआ मल्हार स्मृति मे आयोजन
खेल जगत से जुडे ख्याती प्राप्त खिलाडीयों, कालाकारों...
04 OCT
तीन माह से नही हुआ सीएम राइस स्कूल के बस संचालको का भुगतान, संचालन बंद, विद्यार्थी हो रहे परेशान
देवास। शहर सहित जिले में स्थित सीएम राइज स्कूल में...
02 OCT
योग गुरु ने की 24 घंटे बिना अन्न जल के साधना
योग गुरु ने की 24 घंटे बिना अन्न जल के साधना देवास।...