भोपाल रोड स्थित सेन थाॅम एकेडमी में दिनांक 03.11.17 शुक्रवार को स्वच्छ देवास हेतु स्वच्छता एप डाउनलोड किया गया। नगर निगम-देवास द्वारा चलाई गई इस मुहिम में सेन थाॅम एकेडमी ने न केवल उनकी इस अपील को सार्थक किया अपितु विद्यालय प्रांगण में 400 से अधिक विद्यार्थियों एवं स्टाॅफ ने भी इस स्वच्छता एप को डाउनलोड किया साथ ही विद्यालय प्रबंधन ने सभी अभिभावकों से भी यह अनुरोध किया कि वे भी इस स्वच्छता एप को डाउनलोड कर देवास के सक्रिय एवं जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे। स्वच्छता अभियान की इस मुहिम का श्रेय मुख्य रूप से श्री विशाल सिंह- देवास कमिश्नर , श्री मनीष विश्नोई -गोल्डन बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड एवं उनकी टीम को जाता है किंतु इस अभियान में सेन थाॅम एकेडमी के विद्यार्थियों, शिक्षकगणों एवं प्रबंधन का सक्रिय प्रयास भी अत्यंत सराहनीय रहा। श्री विशाल सिंह- देवास कमिश्नर ने अपने उद्बोधन में सेन थाॅम एकेडमी के विद्यार्थियों का प्रयास एवं उत्साह देखकर न केवल उन्हें सराहा अपितु उनके इस सहयोग के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री सी.ए. लुकस ने भी अपने उद्बोधन में शहर के हर व्यक्ति एवं हर बच्चे को स्वच्छता अपनाने एवं स्वच्छ देवास बनाने का आह्वान किया। जिससे हमारा शहर प्रदूषण मुक्त होकर हरा-भरा एवं शुद्ध रहे। वहीं विद्यालय प्रबंधन ने भी सभी देवास वासियों से स्वच्छता की ज्योत को जलाए रखने की अपील की है।
Related Posts '
28 DEC
सेन थॉम एकेडमी के राघव काले राष्ट्रीय स्केटिंग रोलबॉल चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे
सेन थॉम एकेडमी के राघव काले राष्ट्रीय स्केटिंग...
28 DEC
अद्भुत ऑपरेशन: 17 साल के युवक की नाक से निकाला गया दुर्लभ ट्यूमर
अद्भुत ऑपरेशन: 17 साल के युवक की नाक से निकाला गया...
27 DEC
लोकायुक्त टीम की कार्रवाई में तहसीलदार और शिक्षक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
लोकायुक्त टीम की कार्रवाई में तहसीलदार और शिक्षक...
27 DEC
राष्ट्र चिंतक एवं प्रखर वक्ता पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ 29 दिसम्बर को देवास में
राष्ट्र चिंतक एवं प्रखर वक्ता पुष्पेन्द्र...
26 DEC
देवास पुलिस ने चलाया “मैं हूं लापरवाह अभियान”
देवास पुलिस ने चलाया "मैं हूं लापरवाह अभियान" देवास।...