श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने 23 जून से यात्रा शुरू करने का ऐलान

जम्मू। कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के बावजूद इस साल अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) जारी रहेगी। बुधवार को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और जम्मू कश्मीर के एलजी गिरीश चंद्र मुर्मु (Girish Chandra Murmu) की अध्यक्षता में यात्रा नहीं करने का फैसले लिया गया था, लेकिन इस फैसले के कुछ ही मिनटों के बाद ही सरकार ने अपने पुराने फैसले को वापस ले लिया। अब इस साल पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक यानी 23 जून से ही यात्रा शुरू होगी।
गौरतलब है कि इस साल श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने 23 जून से यात्रा शुरू करने का ऐलान किया था। लेकिन देश में कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या और लॉकडाउन को देखते हुए इस यात्रा के जारी रहने पर आशंका के बादल छाए हुए थे। बुधवार को इस यात्रा को जारी रखने का फैसला लिया गया, जिसके लिए राजभवन में एक अहम बैठक रखी गई थी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply