पोषक आहार दूर करता है सारे विकार

स्वथ्य होना एक स्थिति नहीं है, यह जीवन जीने का एक तरीका है, इनोवेटिव स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन  
देवास। स्वास्थ्य एक व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और सामाजिक बेहतरी को संदर्भित करता है और अच्छे स्वास्थ्य के लिए पोषक आहार अति आवश्यक होता है। पोषक आहार की महत्ता को आम लोगों  खासकर बच्चों और बच्चियों तक पहुंचाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक सितंबर से चलाये जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण जागरुकता हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव एवं परियोजना अधिकारी मोहनलाल अहिरवार के मार्गदर्शन में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन इनोवेटिव पब्लिक स्कूल इटावा में किया गया।  प्राचार्य सैय्यद मकसूद अली ने बताया इस प्रतियोगिता मे विद्यालय की 48 बालिकाओं ने पारंपरिक भोजन का महत्व, जंक फूड के दुष्परिणाम, एनीमिया के कारण व निदान आदि विषयों पर निबंध लिखे। निबंध प्रतियोगिता के पूर्व विभाग की सेक्टर पर्यवेक्षक ज्योति सोनी एवं मधुबाला ठाकुर ने बच्चियों को पोषण आहार से संबन्धित जानकारी भी प्रदान की। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कविता पांचाल, सोनू बैरागी, प्राची चौहान, शिक्षिका शबीना सैय्यद, शिवानी श्रीवास्तव एवं जमीलउद्दीन शेख का विशेष सहयोग रहा। आभार संस्था के सैय्यद सदाकत अली ने माना। 

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply