केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल के कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राए उत्तीर्ण हुये।
कुल 97 प्रतिषत छात्र-छात्राए प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। लगभग 50 प्रतिषत छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त किये।
उच्चतम प्रतिशत वनिषा नागर (97.6%), इंसिया बोहरा (97%), सौम्य व्यास (95%), खुषी राणा(94.8%), अंषधा मुंगी (94.4%), वेदिका जैन (94.4%), तनिष उपाध्याय (94%),स्नेहा नामदेव (93ः),युक्ता गजेष्वर (92.2%),अनुज शर्मा (91.6%), गौरव रे (90.8%), हर्ष बरोंडिया (90.8%), तनिषा तम्हाने (90%) रहा।
विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह व निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा ने सभी छात्र-छात्राओं व उनके अध्यापकों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।