गुरूकुल एकेडमी हायर सेकण्डरी स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा

देवास। गुरूकुल एकेडमी हायर सेकण्डरी स्कूल कटी घाटी का कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 12 वीं में अरबाज खान ने 84 प्रतिशत, रौनक अली ने 73 प्रतिशत, प्रकृति नागर ने 73 प्रतिशत तथा संस्कार सुल्तानिया ने 63 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार कक्षा 10 वीं में गुलरेज शेख को 74 प्रतिशत, हिमांशु मालवीय को 72 प्रतिशत, टीना परमार को 71 प्रतिशत, गौरव गेहलोत को 71 प्रतिशत, विकास यादव को 70 प्रतिशत, जोयब को 70 प्रतिशत, राहीमिन शेख को 67 प्रतिशत, दशरथ खारोल को 64 प्रतिशत, अफजल पटेल को 64 प्रतिशत, जुनेद शेख को 62 प्रतिशत, अमन खा को 61 प्रतिशत तथा आयुष तंवर को 61 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। सभी विद्यार्थियों को प्राचार्य शालिनी चव्हाण एवं डायरेक्टर कीर्ति चव्हाण ने बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply