ब्राइट स्टार के सितारो ने फिर छुआ आसमान

देवास । शहर की अग्रणी प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था ब्राइट स्टार पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल ने सत्र 2018-19 की परीक्षा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी में अभूतपूर्व सफ लता अर्जित की हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 50 विद्यार्थी प्रथम एवं 15 विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर रहे। जिसमें 65 विद्यार्थियों ने विशेष योग्यता अर्जित की। इसी प्रकार हाई स्कूल परीक्षा में 43 विद्यार्थी प्रथम एवं 14 विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर रहे। जिसमें 66 विद्यार्थियों ने विशेष योग्यता अर्जित की।
विद्यालय के बॉयो संकाय में मुन्तहा खान 88.4 प्रतिशत, अंजुम नागौरी एंव इल्मा खान 83.2प्रतिशत गणित संकाय मे जुनेद अली 81.4 प्रतिशत, अलीना खान ने 79.8 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में अनुष्का बालदे 81.2 प्रतिशत, तसनीम अंसारी ने 72.4 प्रतिशत अंक अर्जित किये। और इसी प्रकार हाई स्कुल परीक्षा मे वर्षा नागर 90 प्रतिशत, बरखा कुमावत 89.4 प्रतिशत, शेजान शेख 87.8 प्रतिशत, अलीना 87.6 प्रतिशत अंक अर्जित किए।
इस सफलता पर संस्था अध्यक्ष ए.बी. सैयद, सचिव शब्बीर एहमद, प्राचार्य इरफना कुरैशी, समस्त स्टॉफ गणमान्य पालकगण, एवं अन्य शहर के प्रबुद्ध नागरिकजनों ने बधाई दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply